टमाटर के भाव इन दिनों आसमान को छु रहे है। इसी के चलते देश में रोज – रोज नए किस्से सामने आ रहे है। परिवार में इन दिनों लड़ाई का कारण भी टमाटर बनता जा रहा है। सब्जी में टमाटर ज्यादा डालने पर पत्नी नाराज होकर घर छोड़कर जा रही है। टमाटर के लगातार बढ़ते दामों के कारण अब यह थाली में सजे सलाद से तो गायब हो ही गया है।
साथ ही गरीब परिवार के लोगों की सब्जी में से भी गायब हो गया है। लोग अब बिना टमाटर की सब्जी खाने को मजबूर है। पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दाम देश भर के अलग – अलग इलाकों में 200 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। जहां टमाटर की बढ़ती कीमत आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
वहीं महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला एक किसान टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण करोड़पति बन गया है। भागोजी गायकर नाम के किसान ने केवल टमाटर की बिक्री करके 1.5 करोड़ रुपये तक की तगड़ी कमाई की है। यह कमाई उसने 13 हजार केरेट टमाटर बेच कर की है।
यह भी पढ़ें :- सब्जी में ज्यादा डाले टमाटर तो गुस्से में घर छोड़कर चली गई पत्नी
सब्जी में ज्यादा डाले टमाटर तो गुस्से में घर छोड़कर चली गई पत्नी
यह भी पढ़ें :- आसमान छूते टमाटर के दामों के बीच केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला
आसमान छूते टमाटर के दामों के बीच केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला