नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। आयुष म्हात्रे टीम के कप्तान होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार 24 जून से शुरू हो रहे दौरे में भारतीय टीम वॉर्मअप मैच के अलावा पाँच वनडे मैच और मल्टीडे मैच भी खेलेगी। टीम में आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है। अभिज्ञान कुंडु टीम के उपकप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है:
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, एम चवडा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजित गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इन्नान, आदित्य राणा, अमोलजीत सिंह
अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर अपना आखिरी मैच 23 जुलाई से खेलेगी।