भारत-पाकिस्तान तनाव: इंडिगो ने कई शहरों के लिए रद्द की उड़ानें
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने 10 शहरों के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है। एयरलाइंस ने कहा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के बढ़े इंतजामों को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षा जाँच और दूसरी औपचारिकताओं में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है।
वर्तमान स्थिति के कारण 10 शहरों के लिए 10 मई 2025 तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट्स जहाँ से और जिनके लिए इंडिगो ने फ्लाइट रद्द की हैं, वे हैं- श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर,किशनगढ़ और राजकोट।