नई दिल्ली: भारत इस बार 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो 25 और 26 जनवरी 2025 के दौरान भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे।
प्रेस रिलीज के अनुसार इस बार राष्ट्रपति प्राबोवो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अक्टूबर 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति प्राबोवो की यह पहली भारत यात्रा होगी। प्रेस रिलीज के अनुसार भारत और इंडोनेशिया के बीच सदियों से गर्मजोशी और दोस्ताना संबंध हैं।
एक समग्र रणनीतिक साझीदार के रूप में इंडोनेशिया भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ और हमारे ‘इंडो-पैसिफिक’ दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। राष्ट्रपति प्राबोवो की आगामी राजकीय यात्रा नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।