अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह द्वारा 2 फरवरी से 9 फरवरी तक अभियान चलाकर जिले के विभिन्न कोचिंग संस्थानों, निजी व राजकीय महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पहुंचकर युवाओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी अंतिम पंक्ति में बैठक व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ-साथ विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए सुजस मोबाइल एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान सहित सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं की पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान की। उन्होंने सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से सुजस एप डाउनलोड करवाकर एप पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत करवाया।
उन्होंने “सुजस मोबाइल एप” डाउनलोड करवाकर बताया कि युवा प्रतिभागी एवं आमजन के लिये यह एप बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन नम्बर 181 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अभियान के दौरान जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राधाकृष्ण टीटी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विधि क्लासेज, एएमजी एकेडमी, बृजविधि क्लासेज, वाचनालयों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर राज्य सरकार फ्लैगशिप योजना एवं सुजस मोबाइल एप के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान गुरूवार को आयोजित अभियान में कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा, डॉ. प्रदीप मीना, डॉ. कमलबाई मीना, डॉ. विजय सिंह मवाई, डॉ. रविन्द्र मीना, डॉ. नन्दराम मीना, इन्द्रा मीना, राधाकृष्ण महाविद्यालय की प्राचार्या हेमलता गोयल सहित शिक्षक, प्रशिक्षणार्थी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।