खान विभाग के प्रमुख सचिव ने जिला कलेक्टरों को समन्वय के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर जिला स्तरीय समिति की नियमित बैठक आयोजित करें। प्रदेश में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के निर्देश दिए गए है। 2018 के आदेश के अनुसार जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया हुआ है। बजरी के अवैध खनन, परिवहन रोकने को एसआईटी गठित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
खान विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने जयपुर, जोधपुर पुलिस कमिश्नर और सभी एसपी को पत्र लिखा है। अवैध खनन गतिविधियों पर कार्यवाही में समन्वय व सहयोग करने को लिखा पत्र। वहीं खान विभाग द्वारा गठित विशेष टीमों द्वारा अभियान जारी है। अभियान में 130 प्रकरणों में 16 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।