कोरोना संक्रमण के चलते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को “योग के साथ रहो, घर पर रहो” की थीम पर घर पर ही योग करवाया जाएगा। आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर के उपनिदेशक डाॅ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष 21 जून 2021 को भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की कोरोनागाइड लाइन का पालन करते हुए घर पर ही अपने परिवार के साथ सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। इस वर्ष इसका आयोजन “योग के साथ रहो, घर पर रहो” की थीम पर किया जाएगा। योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है योगाभ्यास शरीर एवं मन, विचार और कर्म, आत्म संयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव की प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयुर्वेद विभाग जिले के कोने-कोने में रह रहे सभी लोगों को घर पर ही योग करवाने के लिए सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित कर रहा है तथा सोशल मिडिया पर विभाग की योग संबंधी गतिविधियों को विभिन्न हैशटेग एवं वीड़ियो द्वारा प्रचारित कर रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से अधिकाधिक लोगों की इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित हो, इस हेतु विभिन्न डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्राॅनिक प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न चिकित्सालयों एवं औषधालयों के माध्यम से सामान्य योग प्रोटोकाॅल की आम जनता को जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 18 जून 2021 को प्रातः 7 बजे से वर्चुअल माध्यम से सामान्य योग प्रोटोकाॅल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा तथा दोपहर 2:00 बजे से योग विषयक वेबनार एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न आयुर्वेद एवं योग विशेषज्ञों द्वारा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता, पोस्ट कोविड एवं योग, सामान्य योग प्रोटोकाॅल, स्वस्थ जीवन शैली एवं स्वस्थवृत विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे।
दिनांक 21 जून 2021 को वर्चुअल माध्यम से “योग के साथ रहो, घर पर रहो” थीम पर घर पर ही रहकर परिवार के साथ योगाभ्यास किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को योग के प्रति जागरूक करने के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा योग विषयक निबन्ध, क्वीज, स्वच्छता जागरूक अभियान, योग जागरूक जनसम्पर्क, योग प्रोटोकाॅल का पूर्वाभ्यास एवं घर पर ही योगाभ्यास आदि कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करवाए जाएंगे। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. विजय शंकर बैरवा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा घर-घर औषधी योजना के द्वारा आम जनता को तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा, गिलोय औषधी की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है तथा लोगों को अपने घरों पर अधिकाधिक औषधिय पौधों के पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही सघन अभियान द्वारा घर-घर सर्वे कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। आयुष-64, अणु तैल, संषमनी वटी, त्रिभुवनकीर्ति रस, अश्वगंधा चूर्ण एवं आयुष क्वाथ की किट बनाकर वितरित की जा रही है।