नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) 17 मई से फिर से शुरू होगा। इस सीजन का फाइनल तीन जून को होगा। आईपीएल ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईपीएल में पंजाब और दिल्ली का मैच चल रहा था और इसी बीच स्टेडियम में ब्लैकआउट किया गया और मैच को रद्द कर दिया गया था। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, आठ मई की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत में कई जगहों पर मि*साइल और ड्रोन से ह*मला किया गया।