विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गत शनिवार को रखकर अपना विरोध जाहिर किया। बता दें कुछ दिन पहले ही विनेश ने प्रधान नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखकर पुरस्कार लौटाने की बात की थी। विनेश ने गत शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक पहुंचने की कोशिश भी की थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। मगर अब काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने विनेश के पुरस्कार लौटाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा देश की हर बेटी के लिये आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।
आज क्या एक “घोषित बाहुबली” से मिलने वाले राजनीतिक फायदे की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई?” वहीं राहुल लिखते हैं ‘प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है। कुछ दिन पहले राहुल गांधी, बजरंग पुनिया और प्रियंका गांधी, साक्षी मलिक से मिलने पहुंची थी।
बीबीसी न्यूज हिन्दी
देश की हर बेटी के लिये आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।
आज क्या एक ‘घोषित बाहुबली’ से मिलने वाले ‘राजनीतिक फायदे’ की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई?
प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है। pic.twitter.com/XpoU6mY1w9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2023