नई दिल्ली: जमिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने तुर्की सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौते को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए साझा की है। पोस्ट में लिखा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जमिया मिल्लिया इस्लामिया और तुर्की की सरकार से जुड़े किसी भी संस्थान के बीच हुआ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) अगले आदेश तक तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जमिया मिल्लिया इस्लामिया देश के साथ मजबूती से खड़ा है। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हवाई ह*मले किए थे। इस सैन्य कार्रवाई को भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हम*ले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया था। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था। भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम की घोषणा के बाद तुर्की ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा था कि दोनों देश इस मौके का इस्तेमाल सीधे और स्वस्थ बातचीत के लिए करें।