जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था। 90 सीटों वाली विधानसभा में आज 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें से 24 सीटें जम्मू क्षेत्र में हैं जबकि बाकी बची 16 कश्मीर में हैं।
चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर में चल रहे तीसरे चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक 44.08 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। तीसरे चरण के तहत जम्मू कश्मीर के सात जिलों में मतदान चल रहे हैं। जिलों के अनुसार मतदान के प्रतिशत की बात करें तो- बांदीपोर में 42.67%, बारामुला में 36.60%, जम्मू में 43.36%, कठुआ में 50.09%, कुपवाड़ा में 42.08%, सांबा में 49.73%, और उधमपुर में 51.66% मतदान हुआ है।