भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सवाई माधोपुर द्वारा जिले के ग्राम मखौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ब्यूरो के नेमीचन्द मीना ने बताया कि इस अवसर पर जागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ग्रामीणजन से संवाद के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सवाई माधोपुर के प्रधान सूरजमल बैरवा थे। कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी योगेन्द्र शर्मा, लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता अधिकारी रामधन मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मखौली के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, यूनानी औषधालय मखौली के चिकित्सा अधिकारी मौहम्मद फहीम खान, मखौली के पशु चिकित्सा अधिकारी रमेश चन्द मीना, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा ने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच मौखिक प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। ग्राम पंचायत मखौली में पूर्व प्रचार के तहत आयोजित चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो की तरफ से मुख्य अतिथि प्रधान सूरजमल बैरवा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित जनसमूह ने स्वच्छता की शपथ ली ग्राम पंचायत मखौली के सरपंच साबूदीन ने सभी को धन्यवाद दिया।