कोटा: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई 2025, रविवार को होगा। इसकी घोषणा आज सोमवार को आईआईटी कानपुर द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर की गई। घोषणा के अनुसार परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक वहीं दूसरी पारी 2:30 से 5:30 बजे तक होगी।
करियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड 2024 में सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस साल यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई-मेन में करीब 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख स्टूडेंट्स को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा।