उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौ*तों के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से भी सहायता राशि का एलान कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में सहायता राशि का एलान किया गया है।
पीएमओ की पोस्ट के अनुसार घटना में मृ*तक नवजात के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि घायल हुए बच्चों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस (सीएमओ) ने भी घटना में सहायता राशि का एलान किया है। यूपी सीएमओ ने घोषणा की है कि मृ*तक नवजात के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायल नवजात को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है।