उत्तर प्रदेश: शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिं*सा की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच कमेटी आज रविवार को संभल पहुंच गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के अनुसार तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने मस्जिद और हिं*सा की जगहों का दौरा किया है। एएनआई ने कहा है कि न्यायिक जांच कमेटी शाही जामा मस्जिद के अंदर गई।
इस दौरान शाही जामा मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इससे पहले न्यायिक जांच कमेटी के तीनों सदस्य उस जगह पर भी गए जहां कोर्ट के सर्वे के आदेश के बाद 24 नवंबर को हिं*सा भ*ड़की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल मामले की जांच के लिए गुरुवार को न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया था।
सरकार ने कमेटी को जांच पूरी करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए दो महीने का वक्त दिया है। इस कमेटी के सदस्य हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा, रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और रिटायर्ड आईपीएस अरविंद कुमार जैन हैं।