सुहागिनों का “महापर्व” करवा चौथ आज
सुहागिनों का “महापर्व” करवा चौथ आज, अखंड सौभाग्य की कामना के साथ महिलाएं रखेंगी आज निराहार व्रत, जयपुर में आज रात्रि 8:29 बजे होगा चंद्रोदय, रात्रि को चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करेंगी सभी सुहागिन महिलाएं, अमृत योग, इस बार करीब 100 साल के बाद शिव योग, स्वार्थ सिद्धि योग के साथ बुधादित्य योग भी बन रहा, कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी कल रात 9:30 बजे से हुई शुरू, आज बुधवार की रात 9:19 मिनट पर समाप्त होगी, मां गौरी, भगवान शिव के साथ गणेश जी का भी का मिलेगा आशीष।