नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक जनसभा के दौरान यह एलान किया है कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाली इस योजना का नाम महिला सम्मान योजना है। फिलहाल के लिए दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता के प्रस्ताव को पास कर दिया है।
हालांकि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अभी यह रकम महिलाओं के खाते में जमा नहीं की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह एलान करते हुए फक्र हो रहा है कि आतिशी की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह प्रस्ताव पारित किया गया है। हर महीने के 2100 रुपये दिए जाने के बारे में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास इस योजना के काम के दौरान कई महिलाएं आई और उन्होंने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। हजार रुपये से काम नहीं चलेगा।
तो मैं यह एलान कर रहा हूं कि कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और वह 2100 रुपये के लिए होगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि जैसे मैंने बिजली मुफ़्त कर दी वैसे ही मैं 2100 रुपये लागू कर दूंगा। अगर कोई पूछे कि यह पैसा कहां से आएगा, कह देना कि हमारा केजरीवाल जादूगर है छड़ी घुमाएगा और पैसे ले आएगा। प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। आप अपना रजिस्ट्रेशन कराइए। वो आपको एक कार्ड देकर आएंगे। आप उसे संभाल कर रखें और चुनाव के बाद एक हजार रुपये की योजना को बदल कर 2100 रुपये की कर दी जाएगी।