नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पार्टी की तरफ से चादर भेजी है। खड़गे ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी की परंपरा को निभाने का मौका मिला है। अपने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है कि इसके पीछे देश के हर नागरिकों का कल्याण और विश्व कल्याण की भावना है। चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार और मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है।
पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में कौमी इत्तेहाद और भाईचारे की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं। हमारे पुरखों ने संविधान बनाते समय कौमी एकता की भावना को केंद्र में रखा था जिसकी हिफाजत करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
अजमेर शरीफ में सालाना उर्स के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से भी चादर भेजने की पुरानी परंपरा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुरानी परंपरा के अनुसार अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी थी, जिसे लेकर आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू दरगाह पहुंचे थे।