नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को खेले गए खो खो विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में महिलाओं बाद भारतीय पुरुष टीम भी फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रचा है। फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को 54-36 से हराकर जीत दर्ज की है। महिला टीम या पुरुष टीम की बात करें तो, दोनों ही टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहला खो-खो विश्व कप जीता है। वहीं खो खो विश्व कप 2025 में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों को बधाई दी है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भारतीय खो-खो के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। खो खो विश्व कप खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष खो खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच खो खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी।
इसी तरह पीएम मोदी ने महिला टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है कि पहली बार खो खो विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई। उन्होंने आगे लिखा है कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे पूरे देश में अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है। मेरी कामना है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने की प्रेरणा दे।