खुशीराम मीना ने आज फिर इमरजेंसी में 20 किलोमीटर दूर जाकर एनीमिया से पीड़ित मरीज को रक्तदान किया है। खुशीराम मीना ने सरकारी अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती रामेश्वर मीना को रक्तदान कर एक नए जीवन की सौगात दी है। रामेश्वर मीना सीवियर एनीमिया से पीड़ित है।
जिसकी सूचना खुशीराम मीना को मिली तो वह तुरुन्त मदद के लिए 20 किलोमीटर दूर रक्तदान करने पहुंच गया। ऐसे युवा लोग गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान का काम करते है, जिससे गरीब परिवार को भारी रकम नही देनी पड़ती। जानकारी के अनुसार आज खुशीराम मीना ने 9वीं बार रक्तदान किया है।
सवाई माधोपुर एप और विकल्प टाइम्स की भी आपसे अपील है की खुशीराम की तरह ही सामाजिक कार्यों में आप भी अपना योगदान दें और जरूरतमंदों की मदद करें।