जयपुर: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर कल देर शाम बीजेपी ने अपनी सूची जारी कर दी है। जिसमें बीजेपी ने राजस्थान की 7 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। बीजेपी ने दौसा विधानसभा सीट से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसी तरह सलूंबर सीट पर दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीना को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं देवली-उनियारा से पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, झुंझुनूं सीट से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और खींवसर से रेवंत राम डांगा, को टिकट दिया है। चौरासी सीट पर बीजेपी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
बीजेपी ने खींवसर को छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। झुंझुनूं से पिछले चुनाव में उम्मीदवार बबलू चौधरी का टिकट काटकर अब राजेंद्र भांबू को दिया है। देवली-उनियारा सीट पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और 2023 में उम्मीदवार रहे विजय बैंसला का टिकट काटकर पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
दौसा से पूर्व विधायक और पिछले उम्मीदवार शंकर लाल शर्मा का टिकट काटा गया है। इनकी जगह मंत्री और सवाई माधोपुर से विद्यायक किरोड़ी लाल मीणा के भाई और पूर्व आरएएस जगमोहन मीणा को टिकट दिया गया है। रामगढ़ सीट से जय आहूजा का टिकट काटकर 2018 में हारे हुए उम्मीदवार सुखवंत सिंह को मौका दिया गया है।