कोटा: कोटा की सायबर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सायबर ठ*गी करने के दो आरोपियों को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सायबर ठ*ग मनीष कुमार पांडे निवासी कोदियारा प्रयागराज और अभिषेक सिंह राजपूत निवासी कादीपुर सुल्तानपुर (यूपी) को गिर*फ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के निशाने पर बड़ी कम्पनियां रहती थी। ये कम्पनियों के अकाउंट है*क करके रुपए उड़ाते थे।
आरोपी ने ठ*गी की रकम से 40 लाख का सोना खरीदा था। उप अधीक्षक सायबर थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि गत जून 2024 को फरियादी शैलेंद्र गुप्ता ने सायबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया है कि उनकी कंपनी के खाते से 11 जून को अज्ञात लोगों ने 50 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया है। आरोपियों ने कंपनी का का ई-मेल अकाउंट है*क किया। इसके बाद ईमेल आईडी से सिम लेने के लिए मेल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से तीन मोबाइल फोन जब्त किए है।
आरोपी वारदात के बाद मोबाइल नंबर को बंद कर लेते थे। वर्चुअल नंबरों का वीपीएन के माध्यम से उपयोग कर पुलिस को चकमा दे रहे थे। आरोपियों ने ठ*गी की राशि को कृपाश्री ज्वेलर्स तनिष्क शोरूम पटना बिहार के खाते में डालकर शोरूम से 40 लाख रुपए का सोना खरीदा था। जांच के दौरान आरोपियों ने मुंबई में सायबर ठ*गी की राशि से कल्याण ज्वेलर्स, मन्नू भाई ज्वेलर्स, मालाबार गोल्ड से सोना खरीदने का पता चला है।
राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा का फिजियोथैरेपी
के क्षेत्र में अग्रणी नाम, सैकड़ों मरीजों का कर चुके उपचार
संपर्क करें:
डॉ. गणपत लाल वर्मा
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर
पता: सर्किट हाउस रोड, शनिमहाराज मंदिर के सामने, सवाई माधोपुर
संपर्क: +91-7891650872, +91-7014106646
समय: सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक