देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने एक देश एक चुनाव को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि इस कमेटी का गठन पिछले साल 2 सितंबर को किया गया था। रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली समिति ने राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
कमेटी ने 18 हजार 626 पन्नों की इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति को सौंप दी है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इसमें पिछले 191 दिनों के हितधारकों, विशेषज्ञों और अनुसंधान कार्य के साथ व्यापक परामर्श का नतीजा शामिल है।