करोड़ों रूपयों की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना पुलिस की सायबर ठ*गी को लेकर बड़ी कार्रवाई, कुंडेरा थाना पुलिस ने एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*गी के आरोपी शंभुदयाल पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी कुंडेरा को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन किए जब्त, आरोपी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ग्राहकों से ऑनलाइन स*ट्टे और पैसा डबल करने के नाम पर करते थे ठ*गी, फ*र्जी तरीके से बैंक अकाउंट और सिम कार्ड लेकर करते थे ठ*गी, आरोपी की साथी महिला मित्र निखत परवीन पुत्री इकबाल अंसारी निवासी खूंटवाडाब पोस्ट मटरुखा जिला गिरिडिह झारखंड बराबर करती थी सहयोग, पुलिस महिला मित्र की कर रही है तलाश, पुलिस को आरोपी के बैंक अकाउंट और वॉलेट में मिला करोड़ों का हिसाब।