राज्य सरकार ने देर रात प्रदेश के 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आईपीएस स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-द्वितीय (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर लगाया गया है। वहीं तबादलों में सरकार ने 11 जिलों में एसपी भी बदले हैं। इनमें से अधिकतर अधिकारियों को 7 दिन में ही बदल दिया है। 16 फरवरी को इन अधिकारियों का ट्रांसफर करके इन्हें नई पोस्टिंग दी गई थी। लेकिन इनका फिर से तबादला किया गया है।
इन आईपीएस अधिकारियों का फिर से हुआ ट्रांसफर
तबादलों में सरकार ने 11 जिलों के एसपी बदल दिए हैं। आईपीएस भुवन भूषण यादव को सीकर एसपी, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी भीलवाड़ा, आईपीएस पूजा अवाना को एसपी फलोदी, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी केकड़ी लगाया गया है। आईपीएस श्याम सिंह को एसपी डूंगरपुर, आईपीएस नरेन्द्र सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस अनिल कुमार को सिरोही, आईपीएस ज्ञानचंद्र यादव को जालौर, आईपीएस राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं, वंदिता राणा को कोटपूतली-बहरोड़ औऱ ज्येष्ठा मैत्रयी को एसपी भिवाड़ी लगाया गया है। इन 11 जिलों में सरकार ने 16 फरवरी को ही पुलिस अधीक्षक बदले थे।