केरल: लाइबेरिया का एक मालवाहक जहाज केरल के तट के नजदीक डूब गया है। भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने एक संयुक्त अभियान में जहाज के चालक दल के सभी 24 सदस्यों को बचा लिया है। तटरक्षक बल ने रविवार को एक्स पर अपनी पोस्ट में बताया है कि इस जहाज पर 640 कंटेनर लदे हुए थे, जिनमें से 13 कंटेनरों में खतरनाक सामान और 12 कंटेनरों में कैल्शियम कार्बाइड भरा हुआ था।
बयान में आगे बताया गया है कि इसके अलावा जहाज के टैंकों में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन फर्नेस ऑयल था। इसके कारण अब पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका है। भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में बताया गया है कि 25 मई की सुबह, एमएससी ईएलएसए 3 तेजी से झुककर पलटा और डूब गया। इस अभियान में चालक दल के 21 सदस्यों को भारतीय तटरक्षक बल ने और तीन सदस्यों को आईएनएस सुजाता ने बचाया है।