लायन्स क्लब ने किए मास्क वितरण
लायंस क्लब द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया जा रहा है। क्लब के सचिव लॉयन दीनदयाल गुप्ता बीओबी वाले ने देते हुए बताया कि कॉलेज रोड़ स्थित पुलिस थाने पर 50 मास्क एवं उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा को जनता को वितरण करने हेतु सो मास्क दिए गए। मास्क वितरण में क्लब अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा एवं लॉयन विजय मुकुट आई केयर उपस्थित थे। क्लब द्वारा 1000 मास्क का वितरण किया जाएगा। जिसमें 31 मार्च मंगलवार की प्रातः 8 बजे नेहरू पार्क के सामने स्थित सब्जी मंडी में क्लब के सदस्यों द्वारा मास्को का वितरण किया जाएगा।