Saturday , 6 July 2024
Breaking News

आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम हुआ आयोजित

एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा नाबार्ड के सहयोग से फूलों की खेती से अपनी आजीविका चलाने के उद्देश्य से नाबार्ड के आजीविका और उधम विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। नवीन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में फुल उत्कृष्टता केन्द्र के उपनिदेश लखपत लाल मीणा, डी.डी.एम नाबार्ड मक्खन लाल मीणा, वन्यजीव चित्रकार एव फोटोग्राफर मुरलीधर पाराशर, से.नि. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बबेरवाल, फुल उत्कृष्टता केन्द्र से हेमलता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में फुल उत्कृष्टता केन्द्र के उपनिदेशक लखपत लाल मीणा ने बताया की फुल हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते है साथ ही कम क्षेत्र में कम संसाधनों में भी फूलों की खेती कर अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है साथ ही फूलों का बाजार भी सवाई माधोपुर में ही उपलब्ध है साथ ही उन्होंने बताया की रणथम्भौर में लाखों पर्यटक हर वर्ष आते है महिलाएं कम क्षेत्र में भी शुरुआत कर अपनी आजीविका चला सकती है। इसी क्रम में डी.डी.एम नाबार्ड मक्खन लाल मीणा ने नाबार्ड के सहयोग से चलाये जा रहे आजीविका और उधम विकास कार्यक्रम के बारे में बताया की राजीविका द्वारा बनाये गये महिला समूहों के साथ मांडना कला प्रशिक्षण कार्यक्रम में 3 बेच में 120 महिलाओं को फूलों की खेती का प्रशिक्षण देने के बाद उन समूहों को बाजार उपलब्ध करवाने तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया जायेगा।
Livelihood and Enterprise Development Program organized in sawai madhopur
वन्यजीव चित्रकार एव फोटोग्राफर मुरलीधर पाराशर ने बताया की महिलाओं द्वारा ये जो प्रशिक्षण लिए जा रहे है विशेष कर मांडना कला का। ये महिलाओं की आजीविका का मुख्य श्रोत बन सकता है महिलाओं को इसके लिए महनत की आवश्यकता है पाराशर ने महिलाओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित से.नि. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बबेरवाल ने बताया की फूल हमारे नित्य जीवन में बहुत महत्व रखते है जो की हर जन्म से लेकर त्योंहार, मांगलिक कार्य सभी में फूल महत्व रखते हैं। उन्होंने फूलों की खेती को सीखने एव उससे सफलता प्राप्त कर आजीविका के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया। फुल उत्कृष्टता केन्द्र की हेमलता ने महिलाओ को फूलों से बनने वाले उत्पादो की जानकारी दी साथ ही उत्पादों को भी दिखाया। महिलाओं ने संस्था द्वारा लगाये गये फूलों की प्रदर्शनी भी देखी। इस दौरान एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जय कुमार बेनीवाल, उपाध्यक्ष अनुपम मोरवाल, मनमोहन कुमावत ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधा कर स्वागत किया इस दौरान बलराम वैष्णव, बुद्धि मीणा, सीताराम आदि लोग मोजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ऑपरेशन जागृति के तहत बालिकाओं को दी कानूनी जानकारी

सवाई माधोपुर:  मानटाउन थाना पुलिस ने आज गुरुवार को ऑपरेशन जागृति अभियान प्रथम चरण के …

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version