अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक पांच लोगों की मौ*त हो चुकी है। लॉस एंजेलिस के शैरिफ के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। कार्यालय के अनुसार जंगलों में लगी आग से तीन अन्य लोगों की मौ*त हुई है। इससे पहले अधिकारियों ने दो मौ*तों की पुष्टि की थी। ये दोनों मौ*तें अल्ताडेना इलाके के ईटन में लगी आग के कारण हुई थीं। लॉस एंजेलिस काउंटी फायर चीफ एंथनी मैरोन के अनुसार ईटन में लगी आग अब 10,600 एकड़ तक फैल गई है और इसपर एक भी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पांच नागरिकों की मौ*त हुई है और कुछ घायल हैं। अब तक एक हजार से भी अधिक घरों या इमारतों को नुकसान पहुंचा है या वो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। एंथनी मैरोन ने बताया कि फायर फाइटर्स की मदद के लिए एरिजोना सहित कैलिफ़ोर्निया के बाहर से भी अधिकारी आए हुए हैं। लॉस एंजिलेस के जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है। यहां स्टेट ऑफ इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है और आग फैलने के खतरों को देखते हुए लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।