अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग की वजह से म*रने वालों की संख्या 10 हो गई है। लॉस एंजेलिस काउंटी के मेडिकल एग्ज़ामिनर ने इसकी पुष्टि की है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि संघीय सरकार दक्षिणी कैलिफोर्निया में अगले छह महीने ‘जीवन और संपत्ति की रक्षा’ के लिए खर्च उठाएगी। लॉस एंजेलिस काउंटी के मेडिकल एग्ज़ामिनर ने बताया है कि आग से म*रने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने एक बयान जारी कर बताया है कि मृ*तकों की पहचान करने में कई हफ्ते लग सकते हैं क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एग्ज़ामिनर आग की स्थिति और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण जिन जगहों पर ये मौ*तें हुई हैं वहां पहुंचने में सक्षम नहीं है। साथ ही यह भी बताया गया कि मृ*तकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। इससे पहले पैलिसेड्स में लगी आग से दो लोगों की मौ*त और ईटन में लगी आग से पांच लोगों की मौ*त की जानकारी सामने आई थी।