अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजिलेस के जंगलों में लगी आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है, जिसकी वजह से कई प्रसिद्ध स्थानों को खाली कराया जा रहा है। जिन स्थानों को खाली कराया जा रहा है उनमें डॉल्बी थिएटर, हॉलीवुड बाउल आउटडोर एम्फ़ीथिएटर और हॉलीवुड वॉक ऑफ़ फ़ेम शामिल हैं।
डॉल्बी थिएटर वही जगह है, जहां अकादमी पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है। लॉस एंजिलेस से बीबीसी संवाददाता क्रिस्टल हेस के अनुसार आग की वजह से हॉलीवुड के आसपास की सड़कों पर अफरा-तफरी है। लोग अपने चेहरे को ढकने के लिए स्वेटशर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे वे सांस ले सकें।
यह भी पढ़ें: “लॉस एंजेलिस में फैली आग से अब तक 5 लोगों की मौ*त”
#News #America “लॉस एंजेलिस में फैली आग से अब तक 5 लोगों की मौ*त”
कई लोग बैग और सूटकेस लेकर कहीं जाने की जगह तलाश कर रहे हैं। आग के पास की कई सड़कों में भारी ट्रैफिक है। इन सड़कों में प्रतिष्ठित हॉलीवुड बुलेवार्ड और हॉलीवुड वॉक ऑफ़ फ़ेम भी शामिल हैं। कुछ लोग भागने के लिए गलत साइड का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।