जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सोमवार की सुबह लो-फ्लोर बस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कु*चल दिया। जिसकी वजह से बुजुर्ग की मौ*त हो गई। बुजुर्ग मोबाइल पर बात करते हुए रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी बीच अचानक लो-फ्लोर बस के नीचे आ गए। सुचना मिलने पर गलतागेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से बस को हटाकर श*व को निकाला है।
एक्सीडेंट थाना पुलिस के अनुसार हा*दसे में रोशन अली निवासी गया, बिहार की मौ*त हुई है। वह जयपुर में अपने बेटे से मिलने आए हुए थे। पुलिस ने लो-फ्लोर बस को जब्त कर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। एएसआई के अनुसार बुजुर्ग का बेटा अरुण दिल्ली रोड पर किराए से रहकर मजदूरी का काम करता है।
रोशन अली अपने बेटे अरुण से मिलने के लिए जयपुर आए हुए थे। सुबह करीब 11:15 बजे वह अपने घर से आमेर जाने के लिए निकले थे। ईदगाह के पास मोबाइल पर बात करते हुए रोशन अली रोड क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान जन्माष्टमी के दौरान रूट परिवर्त्तित होने पर सांगानेर से आमेर जा रही लो-फ्लोर बस ने रोशन अली को अपनी चपेट में ले लिया।
बस उन्हें रौं*दते हुए ऊपर से निकल गई, टायर के नीचे उनका पैर फंस गया था। हा*दसे के बाद ड्राइवर मौके पर सवारियों से भरी बस छोड़कर भाग निकला। हादसे की सूचना पर गलतागेट थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। बस के नीचे फंसे हुए श*व को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई। जेसीबी की मदद से बस को एक तरफ से ऊंचाकर नीचे फंसे हुए श*व को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कब्जे में लेकर श*व को SMS हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचाया।