झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। ठिकानों से मिले अकूत खजाने को देखकर पूरा देश चौंक गया। नोटों की गिनती के लिए 40 मशीनें लगी है। देश में अधिकांश लोगों के घरों की अलमारियों में इतने कपड़े भरे नहीं होते, जितना ठूंस-ठूंस कर नोट भरे हुए थे।
4 दिन से जारी कार्रवाई में अब तक 300 करोड़ से ज्यादा कैश मिल चुका है। इस छापेमारी ने इतिहास बना दिया है। वहीं धीरज साहू ने 2018 में राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति 34 करोड़ बताई थी। ऐसे में सवाल यह है की सांसद की संपत्ति 5 साल में इतनी कैसे बढ़ गई।