नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर वोटिंग से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इसको लेकर बहुजन विकास अघाड़ी के कई कार्यकर्ताओं ने आज विरार में प्रद*र्शन भी किया है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यानी 20 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हं*गामे का एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी है कि पालघर जिले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर खूब हं*गामा किया है। एएनआई के अनुसार बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर कुछ फुटेज में विनोद तावड़े को भीड़ से घिरा देखा जा सकता है।