महेंद्र मीणा हत्याकांड मामले में गत सोमवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। डीएसपी सवाई माधोपुर नारायण तिवाड़ी की टीम ने हत्या के आरोपी दिलखुश मीणा एवं सुमेर जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को भगवतगढ़ एवं कुशालीपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि को महेन्द्र उर्फ छितरया निवासी सूरवाल को आपराधिक प्रवृति के विकास उर्फ भारत्या निवासी खेडली एंव उसके साथी रामभौला उर्फ भोला निवासी पढाना, दिलखुश उर्फ डी.के. निवासी डेकवा, सुमेर उर्फ मगंल जाट निवासी कारोली एंव दिलखुश मीना निवासी जडावता ने पुरानी रंजिश में राजीनामा की बातचीत के बहाने से बुलाकर जयपुर सवाई माधोपुर रेलवे लाईन पर स्थित धमूण रोड़ खेडली फाटक के पास गोली मारकर हत्या की वारदात करने के आरोप में ग्राम जडावता मोतीलाल सरंपच के पुत्र दिलखुश मीना एवं मुलजिम सुमेर उर्फ मंगल जाट पुत्र बजरंग लाल जाट निवासी कारोली ताराचन्द को कल सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक नारायण लाल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा तलाश कर थाना कोतवाली पर पेश किया गया।
जिनको महेन्द्र उर्फ छितरिया की हत्या के सम्बन्ध में दर्ज आपराधिक प्रकरण में तफतीश की एवं देर रात गिरफ्तार किया गया था, जो पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्तों के बारे में तथा घटना में प्रयुक्त देशी कट्टे के सम्बन्ध में अनुसधांन किया जा रहा है। पुलिस मामले के शेष फरार मुलजिमान की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिशे दे रही है। महेन्द्र उर्फ छितरिया की हत्या के मुलजिमों को आश्रय देने वालों तथा उनकी मदद करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में भी आसूचना एकत्रित की जा रही है। शेष वांछित अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी लगातार तलाश जारी है।