लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह अब अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। अब प्रियंका गांधी के पास किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है।
वहीं सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रमेश चेनिथल्ला को महाराष्ट्र और मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। केसी वेणुगोपाल फिलहाल संगठन महासचिव बने रहेंगे। वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है और रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी की गई है।