कोटा: कोटा जिले की मंडाना थाना पुलिस ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कार से 30 किलो 480 ग्राम डो*डा चू*रा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। इसके साथ ही पुलिस ने त*स्करी के आरोप में दो युवकों को गिर*फ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी सोनू निवासी कंवरपुरा, चेचट, हाल निवासी रंगबाड़ी कोटा और नवजीत निवासी सुभाष नगर अन्नतपुरा कोटा को गिर*फ्तार किया है। मंडाना थाना एसएचओ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल को चैकिंग के दौरान चेचट की तरफ से आ रही कोटा नम्बर की कार को टीम ने रुकवाया गया।
इस दौरान कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में दो कट्टे (बैग) मिले, जिनमें 30 किलो 480 ग्राम डो*डा चू*रा भरा हुआ था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार सवार दोनों युवकों को गिर*फ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने न*शे की खे*प को रामगंजमंडी इलाके से लाना बताया, जिसे कोटा में सप्लाई किया जाना था।