नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार निष्कासित किए गए विधायकों में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हैं। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने नारेबाजी की, जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।
एलजी सक्सेना ने अपने संबोधन में बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ दिल्ली, यमुना का कायाकल्प, स्वच्छ पेयजल पर सरकार का फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार नीति मार्गदर्शन के लिए ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ को दस्तावेज के रूप में अपनाएगी और लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।