जयपुर: राजधानी जयपुर में परिचित युवक के एक विवाहिता से रे*प करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार धो*खे से न*शीली गोलियां खिलाकर आरोपी ने उसके साथ रे*प किया। अ*श्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की ध*मकी देकर ब्लै*कमेल किया। इसके बाद पीड़िता ने गांधी नगर पुलिस थाने में आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच थानाधिकारी आशुतोष सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि गांधी नगर की रहने वाली 27 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। आरोप है कि 8 फरवरी को आरोपी उसके घर आया। खुद की पत्नी की बीमारी के बहाने कुछ रुपए उधार मांगे। दवाई के लिए रुपए उधार देने के बाद कॉल करने के लिए आरोपी ने उसका मोबाइल मांगा। मोबाइल देने पर आरोपी ने उसकी ईमेल आईडी है*क कर ली। इसके जरिए ब्लै*कमेल कर धो*खे से न*शीली गोलियां खिला दी।
बे*होशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रे*प किया। उसका अ*श्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। होश आने पर वि*रोध करने पर अ*श्लील वीडियो को वायरल करने की ध*मकी दी। अ*श्लील वीडियो से ब्लैक*मेल कर धम*काने लगा। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने गांधी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।