जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्लै*कमेल कर एक विवाहिता से रे*प करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जॉब के बहाने आरोपी धो*खे से अपने साथ लेकर गया। इसके बाद नशी*ली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसका अ*श्लील वीडियो बना लिया। ब्लै*कमेल कर आरोपी परिचित पिछले 5 साल तक दे*हशो*षण करता रहा। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ हरमाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच ACP (हरमाड़ा) अशोक चौहान कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया की हरमाड़ा की रहने वाली 30 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें में बताया गया है कि आरोपी हरिनारायण के परिचित होने के कारण वह उसे जानती है। पहले भी वह उसके साथ जॉब कर चुकी है। आरोप है कि साल-2020 में जॉब के बहाने आरोपी उसे अपने साथ ले गया। काम काज के दौरान उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक में न*शा मिला होने के कारण बेहोशी की हालत में हो गई।
जिसका फायदा उठाकर आरोपी हरिनारायण ने उसके साथ रे*प किया। बेहोशी की हालत में अपने मोबाइल में अ*श्लील वीडियो बना लिए। होश में आने पर आरोपी ने अ*श्लील वीडियो को वायरल करने के साथ ही पति को मा*रने की ध*मकी दी। अ*श्लील वीडियो से ब्लै*कमेल कर आरोपी पिछले 5 साल तक दे*हशो*षण करता रहा। ब्लैकमे*लिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने हरमाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने रेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।