जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना द्वारा सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा प्रथम, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानटाउन द्वितीय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तृतीय स्थान पर रहे। चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मीना ने सभी विजेेताओं को बधाई दी।
इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, लेप्रोसी, आईएमईपी, एनजीटी, डीटीएफ आईएमआई, एनपीएचसीई, एनजीटी, पीसीपीएनडीटी, एमएनडीवाई मॉनिटरिंग कमेटी चिरंजीवी योजना व बजट डिक्लेरेशन संबंधी बैठक व प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया। बैठक में सभी को जीडीएम, एचआईवी सिफलिस ड्यूल टेस्ट किट के बारे में जानकारी दी गयी। सभी को गर्भवती महिलाओं की ये दोनों जांच आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए गए। जिन भी संस्थानों का पॉल्यूशन बोर्ड से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उसे करवाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सेग्रिगेशन सही तरीके से किया जाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। वृद्धावस्था में विशेष देखभाल के लिए एनपीसीएचई कार्यक्रम शुरू किया गया है। डॉ. अतुल जैन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्हें वृद्धावस्था में होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। मरीजों की पर्चियों को ऑनलाइन किया जाए। चिरंजीवी योजना में अपने क्षेत्र के छूटे हुए लोगों का नाम जुड़वायें। आईएचआईपी पोर्टल पर एंट्री आवश्यक रूप से की जाए। आरएनटीसीपी कार्यकम के अंतर्गत भी सभी को विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ने, योजना के अंतर्गत अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सघन मिशन इंद्रधनुष व पल्स पोलियो की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। 7 फरवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष प्रारम्भ हो रहा है। 27 फरवरी को पल्स पोलियों दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा, डीपीएम अर्बन विनोद शर्मा, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।