जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज बुधवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने ड्रोप आउट बालकों को शिक्षा से जोड़ने हेतु एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में शिक्षा अधिकारीगण के साथ मीटिंग का आयोजन किया। श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने मीटिंग में उपस्थित अधिकारीगण को बताया कि 6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने तथा कोविड-19 एवं किसी ना किसी कारण से विद्यालय छोड़ देने वाले ड्रोप आउट बच्चों को चिन्ह्ति किये जाने के लिए विशेष अभियान संचालित करने, विद्यालयों मे पुनः प्रवेश दिलवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये।
रालसा जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार ड्रोप आउट बालकों के संबंध में अभियान, जागरूकता शिविरों का आयोजन, पंचायतों शहरी निकायों व स्कूलों के सहयोग से बाल ट्रेकिंग सिस्टम विकसित करने के निर्देश प्रदान किये ताकि बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बचपन में शोषण के अन्य साधनों के प्रति संवेदनशील बालक-बालिकाओं की पहचान करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर चन्द्रशेखर जोशी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सवाई माधोपुर, मोहनलाल शर्मा प्रतिनिधि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सवाई माधोपुर, कैलाश चन्द सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर एवं अभय कुमार गुप्ता पैनल अधिवक्ता सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।