बामनवास उपखंड क्षेत्र में आने वाले दर्जनों गांव ढाणी व कस्बों में पीने के पानी की आ रही विकट समस्या को लेकर बामनवास जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विजय सिंह मीना को पीने के पानी के लिए झूझ रहे ग्राम वासियों को तत्काल प्रभाव से पानी उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में ग्राम सीरसाली, टोडावाली ढाणी, भोलू का पुरा, राधेकी, रामसिंहपुरा, कोहली प्रेमपुरा, नयाबास ककराला, पट्टी कला थाने के पास, खातीवाली कुई, पट्टी खुर्द मे गढमोरा रोड़, बाबा जैल्ला वाली कुई, भगतनपुरा ऐसे दो दर्जन गांवो व कस्बों मे पीने के लिए पानी सुचारू रूप से चालू करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई है।सहायक अभियंता विजय सिंह मीणा ने बताया कि उक्त जगह को निरीक्षण कर तुरंत प्रभाव से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्राम वासियों को तुरंत ही पीने का पानी उपलब्ध कराया जावेगा।
ज्ञापन देने वालों में मनीष बामनवास, विजय सिंह मीना, विष्णु, सुरेश, राकेश, गंगासहाय मीना, नरेश सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।