उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धां*धली करने का आरोप लगाया है। हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीजेपी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उपचुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित किया गया था।
समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की धज्जियां उड़ायी गयीं। भाजपा और प्रशासन ने कई जगहों पर फ*र्जी वोटिंग की और जमकर धां*धली की है। दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धम*काया गया। बयान में दावा किया गया है कि अकेले एक व्यक्ति ने 6 वोट डाले हैं और समाजवादी पार्टी के समर्थक वोटरों को वोट नहीं डालने दिया गया है।