मलावीः- मलावी में उपराष्ट्रपति के लापता विमान का मलबा मिल गया है, बचाव दल को कोई जीवित नहीं मिला है। इस विमान में उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा कई और लोग भी सवार थे। घने कोहरे और जंगल की वजह से विमान को खोजने के प्रयासों में मुश्किलें आईं। राष्ट्रपति लजारस चकवेरा ने बताया है कि विमान का मलबा मिल गया है लेकिन कोई जीवित नहीं मिला है।
ये सैन्य विमान खराब मौसम में उड़ान भर रहा था। विमान में उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा नौ और लोग सवार थे। एक शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि विमान देश के उत्तरी इलाके में, घने जंगलों के बीच क्रैश हो गया था।
इस विमान को कम रोशनी होने की वजह से ज़ूज़ू एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था। खोजी अभियान में मदद के लिए अमेरिका ने भी एक विमान उपलब्ध करवाया है। मलावी में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और ये माना जा रहा था कि चीलीमा वर्तमान राष्ट्रपति चकवेरा को चुनावों में चुनौती देते।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)