विधानसभा चुनाव 2023 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैसे जैसे मतदान की तिथि 25 नवम्बर नजदीक आती जा रही है सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं से सम्पर्क के लिए अपना सारा जोर जनसम्पर्क में लगा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सूरवाल, खिरनी, भाड़ोती, मलारना चौड़, कुंडेरा, खाट, पढ़ाना, मैनपुरा के मुख्य बाजार में जाकर उनके 25 नवम्बर को कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश भूप्रेमी ने मलारना स्टेशन, बिलोली, कोथाली, श्यामोली, रघुवंटी, डांडा, सांकड़ा, हरिरामपुरा आदि में बदलाव के लिए जनसंपर्क करके आप के चुनाव चिन्ह झाड़ू में मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने कुतलपुरा जाटान, रेलवे काॅलोनी शिव मंदिर, टीआरडी काॅलोनी, नाथ मोहल्ला, मीना ग्वाड़ी, ब्रह्मपुरी, अम्बेडकर नगर, रैगर मोहल्ला, रामदेवजी मंदिर, विज्ञान नगर, पटेल नगर, आदिनाथ नगर, अनाज मण्डी, विनोबा बस्ती, नीम चौकी, डूंगरपाड़ा, मिर्जा मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला आदि में जनसम्पर्क किया।