नई दिल्ली: बीजेपी ने मॉक ड्रिल को लेकर देश के नागरिकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं और छात्रों से अपील की है कि वो आगे आकर वालंटियर करें। बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को एक मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य यह देखना है कि किसी आपात स्थिति में हमारी तैयारियां कितनी मजबूत हैं।
बीजेपी ने बताया कि इस ड्रिल में हवाई हम*ले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे, लोगों और छात्रों को सिखाया जाएगा कि ह*मले जैसी स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखें। इसके अलावा, जरूरी सरकारी और महत्वपूर्ण इमारतों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की तैयारी जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।