पाकिस्तान:- इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR भरना बहुत ही जरूरी है। देश में आयकर विभाग द्वारा लगातार इस संबंध में टैक्सपेयर्स को जागरूक किया जाता रहा है और इसका असर भी पड़ा है। टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों का लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लेकिन, पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसे लेकर लापरवाही का आलम चरम सीमा पर है।
हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आईटीआर नहीं भरने वालों पर शिकंजा कसने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर ऐसा कदम उठाना पड़ा, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान में इनकम टैक्स फाइल नहीं करने वालों के सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। पाकिस्तान में टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 3000 से ज्यादा नॉन-फाइलर्स के मोबाइल फोन सिम ब्लॉक किए हैं।