जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सवाई माधोपुर में मासिक सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, अंबेडकर दलित आदिवासी उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारें में जानकारी प्रदान कर मौके पर ही आवेदन तैयार करवाएं गए।
इस दौरान उद्योग प्रसार अधिकारी पंकज कुमार मीना ने बताया कि सरकार द्वारा 18 से 35 वर्ष के युवा उद्यमियों के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्योग प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है जिसके अन्तर्गत 9 फ़ीसदी ब्याज अनुदान के साथ महिलाओं के लिए 15 फ़ीसदी मार्जिन मनी अनुदान तथा पुरुषों हेतु 10 फ़ीसदी मार्जिन मनी अनुदान देय है। युवा उद्यमी अधिक जानकारी के लिए ज़िला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के कार्यालय में तथा उनके दूरभाष 07462-220481 पर संपर्क के सकते है।