महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नागपुर में गोलगप्पे (पानी पूरी) खाने के शौकीन लोगों को एक दुकान ने अनोखा ऑफर दिया है। ऑफर के अनुसार आपको दुकानदार विजय मेवालाल गुप्ता को सिर्फ एक बार 99 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद वह आपको जिंदगी भर फ्री पानी पूरी खिलाएंगे। इसके साथ ही इस कॉन्ट्रैक्ट की पूरी गारंटी के लिए दोनों तरफ के लोग स्टाम्प पेपर पर लीगल साइन भी करेंगे।वहीं जो लोग इतने लंबे समय का कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते उनके लिए विजय ने वीकली, मंथली, सालाना ऑफर भी है। इसके लिए वन टाइम निर्धारित की गई राशि देनी होगी।
दुकानदार के अनुसार, अगर कोई ग्राहक सप्ताह भर भरपेट फ्री में पानी पूरी खाना चाहता है तो उसे 600 रुपये एक बार में जमा करना होगा। अगर कोई ग्राहक महीने पर पानी पूरी खाना चाहता है तो उसे पांच हजार रुपये देना होगा। इसके साथ ही 500 रुपये तक दुकान में मौजूद कोई खाद्य पदार्थ फ्री में खाने को मिलेगा। जहां कुछ लोग दुकानदार की मार्केटिंग स्ट्रेटजी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा हिय कि क्या यह मेरे जीवन भर के लिए है या दुकानदार के लिए?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “अगर आप एक दिन में 10 रुपये की पानीपुरी खाते हैं, तो इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप लगभग 27 साल तक रोजाना पानी पूरी खा सकते हैं। बढ़िया प्लान है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “पार्सल मिलेगा क्या? रोज 500 पानी पूरी लेकर फिर ग्राहकों को बेचेंगे।